प्याज़ के पकोड़े बनने के लिए हमे चाहिए ( List of Ingredients) 1- प्याज़ (2) - Onion 2- बेसन - एक कटोरी - One Bowl of Gram flour 3- नमक स्वाद अनुसार - Salt As per your taste 4- काली मिर्च पाउडर (आधा चमच्च) - Half TSP of Black Pepper Powder 5- अमचूर पाउडर (आधा चमच्च) - Half TSP of Amchur Powder 6- ENO - 2 चुटकी 7- तेल (तलने के लिए ) - Oil 1- सबसे पहले हम एक बड़े कटोरे में बेसन लगे और हम प्याज़ डालेंगे (बारीक कटी हुयी) उसके बाद लाल मिर्च पाउडर , काली मिर्च पाउडर , अमचूर पाउडर , नमक स्वाद अनुसार और ENO डालकर हम इसका एक डो तैयार करेंगे ! 2- फिर एक पैन में हम तेल को गर्म कर लगे (यदि आप सरसो का तेल इस्तेमाल कर रहे है तो हम उसमे एक चुटकी नमक डालेंगे) और अपने गैस के फ्लेम को मध्यम रखेंगे !!! 3- उसके बाद में हम तेल में अपने पकोड़े तल लगे !! बस अब पकोड़े बन कर तैयार है अब आप इन पकोड़ो का आनंद लीजिये
Comments
Post a Comment